औरंगाबाद।सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के एन एस एस यूनिट के स्पेशल कैंप का चौथा दिन पुनः पवई गांव में ही केंद्रित रहा। कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका कुमारी के नेतृत्व में एन एस एस टीम ने गाँव में पहुँच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से दवा वितरण का कार्यक्रम चलाया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ विनोद जी ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।
यहाँ पव ई उच्च विद्यालय की छात्राएं अपने प्राचार्य श्री अमिताभ रंजनजी के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर लाभान्वित हुई। प्राचार्य अमिताभ रंजन ने पूरे उत्साह से बच्चियों को दवा एन एस एस टीम को सहयोग प्रदान किया।
बच्चों के बीच आयरण और कैल्शियम की गोलियां बांंटी गई। समन्वयक डाॅ संजीव रंजन ने दवा वितरण का महत्व समझाया वहीं डाॅ निहारिका ने बच्चियों को स्वास्थ्य का ख्याल रखने पर जोर दिया। दवा वितरण को लेकर बच्चों में बेहद उत्साह देखा गया।
एन एस एस पदाधिकारी गण के साथ डाॅ विनोद जी एवं उच्च विद्यालय के प्राचार्य श्री अमिताभ रंजन के मार्गदर्शन में एन एस एस स्वयंसेवकों ने दवा वितरण किया जिसमें आस्था, स्वाति, ऋतिका ,समीर, ओमप्रकाश, चित्तरंजन, आरिफ, आयुष, फैसल, प्रिंस, नीतीश, लव, आशुतोष, सनोज, प्रकाश, पवन, ऋतिक, शुभम, राज, शुभम, रौनक आदि स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस तरह अभियान का चौथा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।