ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद।ओबरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगह से धान के चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक टेंपो एवं धान भी बरामद की गई है।
गिरफ्तारी में ओबरा थाना क्षेत्र के भुईया टोला से गुड्डू भुईयां, रफीगंज थाना से संजय कुमार, गोह बाजार से दुकानदार प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उसमें थानाध्यक्ष अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को एक प्राथमिक ओबरा गांव निवासी इंद्र प्रकाश उर्फ उपेंद्र कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया था जिसमें बताया गया था कि बेल रोड स्थित हमारे धान गोदाम से धान की चोरी की जा रही है।
इसके बाद इस संबंध में एक प्राथमिक दर्ज करते हुए अनुसंधान कर्ता धर्मेंद्र यादव के द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया तो तीन लोगों को सीसीटीवी के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। अनुसंधानकर्ता ने बताया कि दिसंबर माह से ही इन लोगों के द्वारा धान की चोरी की जा रही थी।
सीसीटीवी जांच के बाद ओबरा के गुड्डू भुईया की पहचान की गई और इसके निशानदेही पर इसके सहयोगी संजय कुमार एवं धान खरीदार प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इन लोगों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिसंबर माह से ही इन लोगों के द्वारा धान की चोरी गोदाम से की जा रही थी। इसमें करीब 2 लाख रुपए की धान बेचने की मामला आया हुआ है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीनों लोगों को टेंपो के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।