सड़क हादसे में घायल शिक्षक की मौत, इलाज के दौरान पटना में तोड़ा दम

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: सड़क हादसे में घायल 40 वर्षीय शिक्षक की इलाज के दौरान मंगलवार को पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक शिक्षक की पहचान कुटुंबा प्रखण्ड के रिसियप थाना क्षेत्र के धनु बिगहा गांव निवासी राजेश्वर साव के पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश दो मई को अपने गांव से बारात में शामिल होने के लिए नबीनगर प्रखण्ड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के अंजनिया गांव गए हुए थे। जहां से तीन मई की अहले सुबह पिकअप से वापस घर लौट रहे थे। तभी तिताई बिगहा मोड़ के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -
Ad image

घटना के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लगा गया है जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन पटना के एक निजी अस्पताल में मुकेश को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मुकेश में दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे।

इसके बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे जहां नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी करें पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page