अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच वितरण किए गए बैग एवम लर्निंग किट

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में बिहार सरकार द्वारा वर्ग प्रथम द्वितीय एवम तृतीय के बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए बैग और लर्निंग किट को डीईओ संग्राम सिंह डीपीओ दया शंकर सिंह डीपीओ गार्गी कुमारी विद्यालय के अध्यक्ष अशोक सिंह एवम विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने वितरित किया।

- Advertisement -
Ad image

डीईओ ने कहा कि शत प्रतिशत नामांकन एवम उनकी उपस्थिति के लिए यह एक प्रभावी कदम होगा।डीपीओ दया शंकर सिंह ने शिक्षा विभाग में हो रहे नवाचारी प्रयासों की सराहना की।

डीपीओ गार्गी कुमारी ने कहा कि वर्ग प्रथम द्वितीय एवम तृतीय के सभी छात्रों को जिले में बैग एवम लर्निंग किट मुहैया कराया जा रहा है ।विद्यालय के अध्यक्ष अशोक सिंह ने सरकार के प्रयासों से विद्यालय का सर्वांगीण विकास की बात कही।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने अनुग्रह मध्य विद्यालय में हो रहे गुणात्मक बदलाव के लिए सभी हितधारकों के प्रति आभार जताया और कहा कि इन प्रयासों से बच्चों में विद्यालय में बने रहने के प्रति रुचि और बढ़ेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page