औरंगाबाद: सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के हरनाही गांव में सोमवार की सुबह 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला बोल दिया। इस दौरान चले लाठी गड़ासें में दूसरे पक्ष के 15 लोग घायल हो गए। हिंसक झड़प की जानकारी मिलते ही फेसर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जहां सबों का इलाज चल रहा है।
इलाज कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि गांव के कमलेश यादव के साथ 4 डिसमिल जमीन के शिवाने को लेकर विवाद चल रहा था और मामला न्यायालय में था।लेकिन इसी बीच आज बबन यादव, सत्येंद्र यादव, खिलावन यादव, कैलाश यादव, कमलेश यादव सहित 40 लोग घर में घुस गए और अचानक हमला बोल दिया जिसमें 6 महिला समेत 15 लोग घायल हो गए घायलों में विजेंद्र यादव और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।