हरनाही गांव में जमीनी विवाद को लेकर हिंसक मारपीट, दो दर्जन लोग घायल

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के हरनाही गांव में सोमवार की सुबह 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला बोल दिया। इस दौरान चले लाठी गड़ासें में दूसरे पक्ष के 15 लोग घायल हो गए। हिंसक झड़प की जानकारी मिलते ही फेसर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जहां सबों का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -
Ad image

इलाज कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि गांव के कमलेश यादव के साथ 4 डिसमिल जमीन के शिवाने को लेकर विवाद चल रहा था और मामला न्यायालय में था।लेकिन इसी बीच आज बबन यादव, सत्येंद्र यादव, खिलावन यादव, कैलाश यादव, कमलेश यादव सहित 40 लोग घर में घुस गए और अचानक हमला बोल दिया जिसमें 6 महिला समेत 15 लोग घायल हो गए घायलों में विजेंद्र यादव और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page