साइबर क्राइम नियंत्रण के लिए पुलिस अपने सरकारी ईमेल को बनाएंगी हथियार,बैंक अधिकारी के साथ अक्सर होंगी मीटिंग,डॉ अनु 

1 Min Read
- विज्ञापन-

1. फर्जी अकॉउंट ना खुल पाए

- Advertisement -
Ad image

2. किसी गरीब लाचार लोग को गुमराह कर अकॉउंट ना खोल पाए

3. बैंक मे रजिस्टर मोबइल नबर और अकॉउंट होल्डर का पता सेम होना चाहिए

- Advertisement -
KhabriChacha.in

4. बैंक अपने कस्टमर और ग्रामीण छेत्र मे साइबर जागरूकता लाये।छात्रा से करेंगी वार्ता

महिला को शाशक्ति कारण और साइबर अपराध से बचने के लिए अक्सर महिलाओ के साथ चर्चा करेंगी।उनके क्या समस्या है साइबर बुलिंग और साइबर स्टाकिंग पर चर्चा करेंगी।पुलिस अधिकारी अपने ईमेल को करेंगी हथियार के रूप मे प्रयोग

पुलिस अधिकारी अपने ईमेल को हथियार के रूप मे प्रयोग करेंगी।बैंकिंग घटना हो सोशल साइट, ईमेल से संबधित हो पुलिस कही भौतिक जाने के बजाए अपने सरकारी ईमेल( nic /gov) से crpc -91 का प्रयोग करके रिपोर्टर मांग लेगी।महिला को जरुरी नहीं होगा लिखित शिकायत देना अगर किसी महिला का प्राइवेसी से संबधित मामला हो और फर्जी अकॉउंट बनाया गया है तो बिना लिखित आवेदन के फर्जी सोशल अकॉउंट बंद कर दिए जाएंगे

Share this Article

You cannot copy content of this page