माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में अज्ञात अपराधियों ने किसान की गोली मारकर की हत्या

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।माली थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने किसान को जिंदा समझकर सदर अस्पताल लाए मगर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
Ad image

किसान की पहचान गांव के ही 40 वर्षीय कमलेश पांडेय के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और वहां से एक खोखा बरामद किया है। किसान को अपराधियों ने गोली क्यों मारी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। परिजनों ने बताया कि रात्रि के समय कमलेश शिव मंदिर के समीप स्थित चबूतरा पर गया था जहां गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे।

इसी दौरान अपराधियों द्वारा इसे गोली मार दी गई और गोली मरने के बाद वे फरार हो गए। फिर भी माली थाना पुलिस इस हत्या को लेकर कई बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page