ओबरा थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में इंस्पेक्टर अजय कुमार ने लिया योगदान, कहा अपराध नियंत्रण होगी पहली प्राथमिकता

1 Min Read
- विज्ञापन-

ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। ओबरा थाने में नवनियुक्त थानाध्यक्ष अजय कुमार ने रविवार को प्रभार ग्रहण किया प्रभार ग्रहण करने के दौरान उपस्थित कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा उसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल तथा अपराध पर नियंत्रण एवं सरकार के द्वारा शराबबंदी अवैध खनन पर रोक लगाने की होगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस गस्ती के अलावे अन्य मामलों पर भी गंभीरता पूर्वक नजर रखी जाएगी। ओबरा के विभिन्न क्षेत्रों में गस्ती निकाल कर शांति व्यवस्था कायम रखना मेरा उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा आम पब्लिक के साथ समन्वय स्थापित कर दिए गए दायित्व को निर्वहन करने की मेरी पूरी कोशिश होगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने जनप्रतिनिधि समाजसेवी तथा युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि आप सब प्रशासन का सहयोग करें पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने अपराध पर हर तरह से काबू पाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।

कहा कि औरंगाबाद के पुलिस कप्तान के द्वारा जो भी जिम्मेवारी दी गई है उसका शत प्रतिशत निर्वहन करना दायित्व होगा। योगदान करने के दौरान थाने में स्थापित कर्मियों को कहा कि कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page