औरंगाबाद।जिले में रविवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई औरंगाबाद स्थित श्री कृष्णा नगर अहरी में राज्य संघ के आह्वान पर जिला सचिव अमिताभ रंजन तथा जिला अध्यक्ष श्री सारंगधर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में बिहार सरकार के आदेश के अनुसार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा हेतु फॉर्म नहीं भरने के खिलाफ संकल्प लिया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष सारंगधर सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों को एकजुटता के साथ सरकार के आदेश का विरोध कर फॉर्म नहीं भरना है ,राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र कुमार उर्फ उमा बाबू द्वारा सरकार द्वारा निर्गत पत्र के बारिकियों को समझाते हुए बताया गया कि कोई भी सरकार द्वारा सरकारी कर्मी को परीक्षा के आधार पर सेवा से नहीं हटाया जा सकता है।
इसी कड़ी में औरंगाबाद अनुमंडल सचिव इंद्रजीत कुमार सिंह द्वारा शिक्षकों को फॉर्म नहीं भरने का भी आह्वान किया जब तक सरकार नियमावली में ऐच्छिक का स्थानांतरण, ऑफलाइन परीक्षा आदि मुद्दों पर सकारात्मक संशोधन नहीं करती है। सदर अनुमंडल अध्यक्ष सैयद तफवीजुल हक ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को इतना मजबूर कर दें कि वह आपकी मांगों को मानने पर विवश हो जाए।
अंत में वरिष्ठ शिक्षक एवं जिला संघ के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुआ बैठक में प्रमंडल उपाध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष हजारी सिंह, कृष्णा सिंह, कालिका सिंह ,जिला मूल्यांकन परिषद सचिव अजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह, सरफराज आलम ,राजेश पाठक, पंकज कुमार सुरेंद्र कुमार, अनीश कुमार सिंह,रेवती रमन सिंह, सत्येंद्र नारायण शर्मा इत्यादि बहुत से शिक्षक उपस्थित हुए।