द धीरज गुप्ता धीरज गुप्ता
गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के अवसर पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था और गोपनीयता बनाए रखने हेतु जिला परिषद सभागार में अपर समाहर्ता राजस्व अंजनि कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।
दिनांक 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 फरवरी तक चलने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 की परीक्षा के लिए गया जिला अंतर्गत कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें गया सदर अनुमंडल में कुल 45, टिकारी अनुमंडल में पांच, शेरघाटी अनुमंडल में 6 एवं नीमचक बथानी अनुमंडल में तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
जिले के सभी अनुमंडल में एक-एक आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें सदर अनुमंडल अंतर्गत रामरुचि बालिका इंटर विद्यालय, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल, शेरघाटी, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत टिकारी राज इंटर विद्यालय एवं नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत यशवंत उच्च विद्यालय, खिजरसराय, गया का चयन किया गया है। सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में मोबाइल परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करावे। पूरे परीक्षा प्रक्रिया का रियल टाइम वीडियोग्राफी कराई जाएगी। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर पूरी सावधानी बरते। परीक्षार्थियों का प्रॉपर फ्रीस्किंग हर हाल में करें।
महिलाओं का फ्रीस्किंग एक घेराव के अंदर ही करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया है। सभी परीक्षार्थियों से अपील किया गया कि अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा भवन में जूता मोजा पहन कर आना पूर्णतः वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय गया में कार्यरत रहेगा। जिसके प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी एवं वरीय प्रभार में जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामित किया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253 तथा पी आई आर का दूरभाष संख्या 2220207 है।इस ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।