मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनको नौंवी बार मुख्यमंत्री बनने की हार्दिक बधाई दी। प्रो शाही ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के इस कार्यकाल के दौरान केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय के द्वारा राज्य में विकास को बढ़ावा देने की आशा व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने दूरदर्शी नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से बिहार को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे। मगध विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा और विकास की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।