शराब के विरुद्ध छापामारी कर 200 लीटर महुआ शराब बरामद, करीब 4000ली महुआ  विनष्ट

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।रफीगंज पुलिस ने शराब के नैकी गांव में छापामारी अभियान चलाया।जिसमें लगभग दो सौ लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया।वहीं लगभग 4000 लीटर महुआ पास विनष्ट कर दिया गया।

- Advertisement -
Ad image

इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सूचना मिली की नई की गांव में व्यापक पैमाने पर शराब बनाने एवं ठोक के भाव बिक्री किया जा रहा है त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई गीतांजलि कुमारी, परमजीत मंडल, पुलिस बल एवं चौकीदारों के साथटीम गठित कर छापामारी किया।

पुलिस जैसे ही गांव में पहुंचे ग्रामीणों में खलबली मच गया इस दौरान गांव के संदिग्ध के घर के आसपास खुदाई किया गया।जहां व्यापक पैमाने पर शराब निर्माण के लिए महुआ प्रोसेसिंग किया जा रहा था।करीब खुदाई कर निकालने के क्रम में करीब 4000लीटर महुआ पास विनष्ट हो गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वहीं संजय चौधरी एवं बूटा चौधरी के घर के अंदर गड़ा हुआ महुआ पास विनष्ट किया गया।एवं लोथा चौधरी के घरसे200 लीटर1महुआ देशी शराब बनाने का उपकरण,8बड़ा गैलन, एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा,6बड़ी डेकची बरामद किया गया।

इसी क्रम में ढोसीला बन विगहा में भी छपामारी कर500 ली महुआ पास विनष्ट किया गया। सभी बरामद उपकरणों एवं शराब को थाना लाया गया।तथा मुकदमा दर्ज कर कारर्वाई की जा रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page