पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में शराब निर्माण के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है।
इसी कारवाई के तहत सलैया थाना की पुलिस ने रविवार को पिरवा के पास चाल्हो पहाड़ पर अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी करते हुए लगभग 10 क्विंटल जावा महुआ बरामद करते हुए उसे विनष्ट किया है तथा 04 अवैध भट्टी को ध्वस्त किया है।
साथ ही 150 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब भी जप्त किया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।