जोकहरी में मां भगवती मंदिर की निर्माण हेतु प्राण प्रतिष्ठा के साथ रखी गई आधारशिला भक्ति मय हुआ माहौल 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सदर प्रखंड जोकहरी गांव में मां भगवती निर्माण हेतु मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से किया गया। अयोध्या के विद्वान पंडित गोरखनाथ के द्वारा मंदिर का भूमि पूजन विधिवत रूप से कराया गया। इस दौरान मुख्य जजमान राजू चौबे, कृष्ण मोहन सिंह,पुष्पेंद्र शर्मा, रंजय कुमार सिंह ,बबलू कुमार सिंह, धीरज कुमार चौबे सह पत्नी के साथ भूमि पूजन में भाग लिया।

- Advertisement -
Ad image

इस दौरान मंदिर पूजा निर्माण समिति के अध्यक्ष रामकरण सिंह ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण करीब 25 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा और यह मंदिर का निर्माण 1 वर्ष के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर के निर्माण होने के बाद विधिवत रूप से महायज्ञ का आयोजन कराया जाएगा। भूमि पूजन के पहले जोकहरी गांव के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया और उसके बाद रुपए विधिवत रुप पर पूजा पाठ किया गया।

आचार्य ने बताया कि बहुत सौभाग्य होता है कि किसी गांव में मां भगवती मंदिर का निर्माण होता है । सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण हेतु पूरे गांव के ग्रामीण काफी उत्सुक है। आज के वर्षों साल पहले मंदिर का निर्माण हुआ था ,लेकिन मंदिर जर्जर हो जाने के कारण नए तरीके के मंदिर का निर्माण कराने हेतु ग्रामीणों ने उत्सुकता जाहिर की और हर लोग अपने आप को सहयोग देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस मौके पर ग्रामीण सुनील सिंह ,भरत सिंह ,राम सुमिरन सिंह,रिद्धि सिंह ,सुदामा चौबे कृष्णानंदन चौबे ,पंकज चौबे ,संत सिंह, बलम सिंह सहित पूरे गांव के ग्रामीण जोश के साथ भाग लिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page