औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिला पदाधिकारी को सलामी देकर कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास प्रारम्भ किया गया। उसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा गाँधी मैदान में भाग लेने वाले टोलियों का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान हुआ और पूर्वाभ्यास का समापन किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा गाँधी मैदान में चारदिवारी का रंग-रोगन कराने की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस हेतु शीघ्र ही सारे काम को अंतिम रूप से पूर्ण करने हेतु वहाँ मौजूद सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।