औरंगाबाद।जिले के रफीगंज प्रखंड के खरोखर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अंचल अधिकारी अवधेश कुमार सिंह शामिल हुए।
अंचलाधिकारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन की गई। जिसमें मुख्यमंत्री बालक व बालिका साइकिल योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, वृतिका भोजना योजना , कन्या उत्थान योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई।उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमारी ने बताया कि छात्रों के विकाश के लिए अभिभावकों को ज्यादा सतर्क होना चाहिए।
उन्होंने भी लाभकारी योजनाओं को विस्तार पूर्वक उपस्थित छात्राओं के बीच चर्चा किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में चार दिवारी एवं शौचालय नहीं रहने से लोगों की परेशानी हो रही है । यहाँ सामग्री सुरक्षित नहीं है। स्कूली छात्र कंचन कुमारी, सुरुचि कुमारी ,सुरभि कुमारी, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई। इसमें शिक्षक जयंत कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार पाठक, राहुल शर्मा, रिक्षिपल कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश सिंह, धनंजय कुमार, प्रेमलता कुमारी, स्वाति कुमारी, ममता कुमारी ,सुमित कुमार, इम्तियाज अहमद ,अजीत कुमार ,सहित अन्य लोग शामिल थे।