औरंगाबाद।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है।भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए शहर की विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा उक्त तिथि को शहर के बाईपास स्थित मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी।यह शोभायात्रा महाराजगंज रोड, रमेश चौक, सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, धर्मशाला रोड होते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंचकर समाप्त होगी।
शोभायात्रा में विधि व्यवस्था संधारित रहे इसको लेकर शुक्रवार की देर शाम डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा एसडीएम श्री विजयंत, एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, SDO, नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के साथ शोभा यात्रा का रूट सत्यापन किया गया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।