औरंगाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अरुणनगर और नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा सेवा भारती के तरफ से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
अरुणनगर के तीन सेवा केंद्रों जिसमे एनएमओ से जुड़े हुए नारायण मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने केशवनगर गांधी मैदान, भामा साह भवन, रामराज्य नगर में जमुहार से आए डॉक्टरों के द्वारा डॉक्टर राहुल सिंह, डॉ. चांदनी सिंह, डॉ. वैभव कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आयुषी श्रीवास्तव, डॉ.शांतनु शेखर , डॉ. अविनाश कुमार, ऋतु कुमारी, खुशी पटेल, साक्षी शर्मा, प्रांजल जोशिता, मोबासिर, अमित कुमार, दिप्रांश कुमार ने लोगो का निशुल्क इलाज किया।
सेवा विभाग प्रमुख कमल कुमार ने बताया कि हर वर्ष 14 जनवरी को सेवा विभाग के तरफ से अपने रोहतास विभाग में निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन जाता है। जिसमे सेवा बस्ती में ये अपना कार्य होता है जिससे आपसी प्रेम और सामाजिक सदभाव बढ़ता है।
सबसे पहले स्वामी विवेकानंद, और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सेवा शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 258 लोगो का नि:शुल्क इलाज किया गया और उन्हें दवा भी निशुल्क दिया गया। जिला व्यवस्था प्रमुख बजरंगी प्रसाद, शारीरिक प्रमुख अनुज सिंह, नगर कार्यवाह अरविंद शर्मा, महाविद्यालय छात्र प्रमुख सौरभ कुमार, शिवम कुमार, शुभम कुमार, आदर्श कुमार, विक्रम सिन्हा, अनिल कुमार ,सौरभ पटेल ,प्रफुल्ल आनंद ,अमीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।