बाबू ख़डीहा में श्री साई चैरिटेबल ट्रस्ट एवं BMW ग्रुप द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण सह भोज का किया गया आयोजन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर देव प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाबू खडीहा में श्री साई चैरिटेबल ट्रस्ट एवं BMW ग्रुप द्वारा कंबल वितरण सह भोज का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी देव कुमार बाबू ने किया तथा कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पार्षद प्रतिनिधि सह प्रदेश महासचिव राजत ई० सुबोध कुमार सिंह ने किया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा समाज में अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति गरीब असहाय, निर्धन को मदद करना ही सच्चा धर्म और सेवा है।

- Advertisement -
Ad image

आज लगभ एक हजार गरीब दलित परिवार के बीच कंबल वितरण किया गया तथा साथ में बैठकर भोजन कराया गया इस कार्य के लिए श्री साई चैरिटेबल ट्रस्ट एवं BMW ग्रुप के निर्देशक देव कुमार सिंह जी , मोनू जी , संजीव कुमार सिंह उर्फ राजू जी , भूपेश जी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।

आज समाज में ऐसे ही कार्यों को कर के प्रेम और शदभावना बनाए रखा जा सकता है तथा पीड़ित मानवता के दुख और सुख में शामिल होकर सारे समाजसेवी को तथा सामाजिक संगठन को इस कार्य से सीख लेनी चाहिए तथा आज हमारा समाज जिस आडंबर में जा रहा है और समाज में खास करके युवाबाबू खड़िया में श्री साई चैरिटेबल ट्रस्ट एवं BMW ग्रुप द्वारा कंबल वितरण सह भोज का आयोजन किया

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page