औरंगाबाद।एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन मे जिले के सभी थाना एवं ओपी मे थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस कर्मियों के द्वारा जिले में बच्चे, व्यस्क, वृद्ध के गुमशुदगी, लापता, अपहृत होने की सूचना मिलने पर उस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ सभी संसाधनों का प्रयोग कर उसकी बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास करने और उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करते हुए संबंधित परिवार को सौंपने की शपथ ली गई।
पुलिस महकमें की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।एसपी ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि जब भी आस पड़ोस में कोई गुम हो जाए तो स्थानीय थाने को जरुर सूचना दे, इस पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।