प्रदीप भारद्वाज की रिपोर्ट
शेरघाटी: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत बांके बाजार प्रखंड के बिशनपुर में स्थित जेबीएस स्कूल में बाल विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने हुनर और प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमस के बीडीओ अव्यतुल्य कुमार आर्य एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कक्षावार विज्ञान विषय पर स्वयं निर्मित प्रदर्शनी मेंअपनी रचनात्मक प्रतिभा और तीव्र बुद्धिमता से जटिल संरचना पर आधारित संयंत्रों के मॉडल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य एवं विशिष्ठ अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने बाल विज्ञान प्रदर्शनी का से निरीक्षण किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।
बाल विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान अनन्या राज दूसरा स्थान आरूषी कुमारी तीसरा स्थान कौशल कुमार ने प्राप्त किया।
अतिथियों ने छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में कला कौशल के साथ-साथ प्रतिभा का भी सृजन होता है। इसके अलावा जीवन में आनेवाली समस्याओं और चुनौतियों के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलती है।
बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के क्रिया कलापों की प्रशंसा की।
इस मौक़े में प्राचार्य भक्ति कुमार सागर निदेशक रंजीत कुमार अचूत्यानंद प्रसाद सिन्हा कानूनी सलाहकार सुरेश रंजन अध्यक्ष गोपाल पाठक व्यवस्थापक प्रेमचंद कुमार के अलावा अभिभावक मौजूद थे।