राम लखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में सरकार के अड़ियल नीति पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने दिया धरना

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।बिहार सरकार की अड़ियल नीति को लेकर मंगलवार को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी समन्वय समीतिंके बैनर तले यादव कॉलेज परिसर में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया और बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

- Advertisement -
Ad image

।धरने पर बैठे शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक महाविद्यालय में भी अपनी तुगलकी फरमान चलाना चाहते है।मगर महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करेंगे।हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार महाविद्यालय में अपना आधिपत्य जमाना चाहती है और पाठक जी उसके इम्लीमेंट में लगे हुए है।

लेकिन उनके द्वारा नित दिन जितने भी आदेश जारी किए जा रहे है।वह यूजीसी के नॉर्म्स में नहीं है।महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षाकेतर कर्मियों के कार्यों का निर्धारण कुलाधिपति और कुलपति के द्वारा होती है।मगर सरकार अलग से अपनी नीतियां थोप रही है और यह नीतियां नही चलने वाली है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आज सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से के के पाठक को समझने का संदेश दिया जा रहा है।यदि नही मानेंगे तो पूरे बिहार के शिक्षक एवं शिक्षकेतर 12 जनवरी को विश्वविद्यालय में धरना देंगे।तत्पश्चात 16 जनवरी को समन्वय समिति की बैठक होगी और बिहार सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page