औरंगाबाद जिले के कुटुंबा के सेवानिवृत्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ यदुवंश यादव को बीआरसी परिसर में रविवार को भव्य समारोह आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर, समग्र शिक्षा की गार्गी कुमारी, मध्याह्न भोजन योजना के रवि रौशन ,माध्यमिक शिक्षा के भोला प्रसाद कर्ण, प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ मनोज कुमार , सी ओ अभय कुमार, बीईओ राज नारायण राय और डॉ यदुवंश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सभी आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और सतबहिनी मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख धर्मेंद्र कुमार और संचालन हेडमास्टर चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वृहद फूलमाला, अंगवस्त्र , सूटकेस, घड़ी , अंगूठी, भगवद्गीता आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बीईओ को अभिनंदन पत्र भी सौंपा गया। बीईओ को सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षा सेवकों ने उपहार देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर कई शिक्षकों और अधिकारियों ने सेवानिवृत्त बीईओ के कार्यों की खूब सराहना किया। उन्होंने बताया कि इनके नेतृत्व में प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था मजबूत हुई और जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं अभियानों, कार्यक्रमों में कुटुम्बा प्रखंड हमेशा अव्वल रहा।
सेवानिवृत्ति बीईओ ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि कुटुंबा प्रखंड के शिक्षकों से उन्हें बहुत सहयोग मिला । उनके सहयोग की बदौलत ही कुटुंबा प्रखंड में उनका कार्यकाल काफी सफल रहा। यहां के शिक्षकों ने उन्हें भरपूर प्रेम और स्नेह दिया । उन्हें कुटुम्बा में शिक्षकों की अच्छी टीम मिली और यह टीम उन्हें सफलता पूर्वक विभागीय, प्रशासनिक, शैक्षिक कार्यों को निष्पादित करने में भरपूर सहयोग किया।
कुटुंबा की मिट्टी से उन्हें प्रेम है, उन्हें यहाँ बहुत प्रेम और सम्मान मिला। वह आजीवन कुटुंबा के शिक्षकों और औरंगाबाद जिला के अधिकारियों को भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने जन प्रतिनिधियों, प्रखंड प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ,संकुल समन्वयकों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों, बीआरपी, बीआरसी के कर्मियों, मीडिया के सभी रिपोर्टर के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त बीईओ की धर्मपत्नी बबिता कुमारी, दाउदनगर के बीईओ चंद्रशेखर सिंह , बीपीएम रंजीत कुमार, बीआरपी प्रभाकर सिंह विकास कुमार विश्वास,लेखापाल अविनाश कुमार, डेटा इंट्री ऑपरेटर विपीन कुमार, एपीओ सर्वेश कुमार, गंगाधर महतो, सुरेंद्र कुमार, प्राचार्य दिनेश सिंह, अजय राम ,शिक्षक संघ के धनंजय कुमार सिंह , रमेश सिंह, जयंत सिंह, मार्कण्डेय सिंह, दिनेश राम, संतोष सिंह, संजय सिंह, निर्भय सिंह, मंसूर आलम ,धर्मेंद्र पांडेय,कुंदन सिंह, शक्ति सिंह, धनंजय कुमार, वेदप्रकाश तिवारी, लालमोहन प्रसाद, उदय कुमार, अनिल कुमार ,उपेंद्र उपाध्याय, उज्ज्वल रंजन, अलीहसन आलम,वीरेंद्र केशव,गयादत्त चौधरी, कुमारी लक्ष्मी, दिव्य रश्मि, रवीना कुमारी, विभा कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।