कुटुंबा प्रखंड के पिपरा बगाही में क्रिकेट महाकुंभ का हुआ शुरुआत उद्घाटन मैच में तेंदुआ ने पथरा  को 9 विकेट से किया पराजित 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।कुटुंबा प्रखंड के पिपरा बगाही में पिछले 24 सालों से चला आ रहा क्रिकेट का महाकुंभ का शुभारंभ दिनांक 7/01/2024 दिन रविवार को किया गया,जिसमें तेंदुआ और पथरा के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष बरूण सिंह उर्फ जब्बर सिंह, ग्राम पंचायत पिपरा बगाही के मुखिया तौहीद आलम ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया।

- Advertisement -
Ad image

फिर एक एक कार सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया कमिटी अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि टॉस जीतकर पथरा ने पहले बालेबाज़ी करते हुए १५ ओवर में १० विकेट खो कर १२२ रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में तेंदुआ की टीम ने एक विकेट खो कर मैच को जीत लिया।

हर वर्ष की भांति फाइनल मैच 26 जनवरी को प्रस्तावित है। इस अवसर पर लायंस क्रिकेट क्लब पिपरा बगाही के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह और पूर्व कप्तान रिंकू सिंह, कप्तान राजा सिंह , शिक्षक गजेंद्र सिन्हा, अनुज पासवान, मोनू सिंह, विकाश, मोनू , भास्कर मिश्रा, अवध पाठक दीपक, शुभम, सुजीत, प्रिंस,मोहित सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश सनातनी, बादल, आयुष आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page