औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड के खुदवां पंचायत स्थित सावांडिहुरी की युवती ने बीएसएसएसी के सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल की है। युवती का चयन सहायक प्रशाखा अधिकारी के पद पर हुआ है।
चयनीत युवती श्रीमती रंजू देवी एवं श्री रामपुकार शर्मा की पुत्री नेहा कुमारी है। युवती की प्राथमिक शिक्षा ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल खुदवां, उच्चतर शिक्षा दाउदनगर काॅलेज, दाउदनगर एवं स्नातक की पढ़ाई मगध विश्वविद्यालय बोधगया से की है।
रेलवे बोर्ड धनबाद से युवती की सफलता की शुरुआत हुई जिसमें युवती ने नौकरी की शुरुआत रेल विभाग में ग्रुप – D के पद से की। और उसके बाद से निरंतर सफलता की अलग-अलग कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
नेहा कुमारी वर्तमान में स्टेशन प्रबंधक लहरिया सराय दरभंगा, समस्तीपुर रेल मंडल मे कार्यरत है। नेहा कुमारी की सफलता पर परिवारजनों के साथ ही जिला परिषद सदस्य सुधा पांडे,पूर्व मुखिया श्रीनिवास शर्मा, शिक्षक कामेश्वर यादव, भाजपा नेता अमन सिंह, मोहित, रोहित आदि ने बधाई दिया है।