तथ्य निराधार कुछ मीडिया कर्मियों के द्वारा फैलाई गई भ्रामक खबरें, ललन सिंह

2 Min Read
- विज्ञापन-

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहां है कि एक प्रमुख समाचार पत्र एवं कुछ न्यूज़ चैनल के द्वारा प्रमुखता से खबरें चलाई गई की मेरी अध्यक्ष पद से विदाई हो गई।

- Advertisement -
Ad image

समाचार पत्र के माध्यम से भ्रामक खबरें फैलाई गई की 20 दिसंबर को एक मंत्री के कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड के दर्जनों विधायकों की बैठक हुई है,जिसमें मैं उपस्थित था और जनता दल यूनाइटेड के टूट की प्रक्रिया पर चर्चा की गई जो कि यह खबर पूर्णता भ्रामक तथ्यहीन है।

और यह खबर मेरी छवि को धूमिल करने वाली है। आप सबों को अवगत करा दूं कि मैं 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ था और 20 दिसंबर के शाम में सभी सांसदो के साथ मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर एक बैठक में शामिल था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

समाचार पत्र के द्वारा जानबूझकर मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ मेरे 37 साल के संबंधों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। जबकि तथ्य यह है कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र में व्यस्तता के कारण मेरी इच्छा और मुख्यमंत्री की सहमति से मै अध्यक्ष पद छोड़ा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं इस दायित्व को लिया।

ऐसे भ्रामक समाचार लिखने वालों और छापने वाले चारों खाने चित होंगे। जनता दल यूनाइटेड पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी एकजुट है। उनके द्वारा बताया गया कि मै समाचार पत्र को कानूनी नोटिस दूंगा और मेरी छवि को धूमिल करने के लिए उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करूंगा।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page