जद यू के प्रदेश महासचिव श्री रंजीत कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुनः जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी है ।
श्री झा ने कहा कि आदरणीय नेता के अध्यक्ष बनने पर पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। श्री झा ने कहा कि ना सिर्फ़ माननीय नेता के अगुवाई में जद यू राष्ट्रीय स्तर पर मज़बूत और विस्तारित होगी बल्कि आने वाले समय में पार्टी और बेहतर राजनीतिक प्रदर्शन करेगी।
श्री झा ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने बिहार में न्याय के साथ विकास की राजनीति को नयी ऊँचाई दी है तथा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से आगामी चुनावों पर भी अनुकूल असर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना साकार करने की रणनीति को बल मिलेगा तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार मे हुए विकास का पूरा देश मे अनुसरण होगा। जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब देश भर में घूमकर संगठन एकता को फिर से बल देंगे!