औरंगाबाद। बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने शनिवार को गाँव गाँव घूमकर सातवां सामूहिक विवाह समारोह हेतु प्रचार-प्रसार किया व जागरूकता अभियान चलाया।
ज्ञात हो कि इस वर्ष समिति के द्वारा पंचदेवधाम चपरा में निःशुल्क सातवां सामूहिक कार्यक्रम 27 जनवरी को तय की गयी है। आयोजनकर्ता व समिति के अध्यक्ष आर.पी. एफ जवान बरुण कुमार सिंह ने बताया कि समिति विभिन्न धर्मस्थलों पर हरेक वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करवाती है।
जहां बड़ी धूमधाम से निःशुल्क शादियां करवाई जाती है । इस वर्ष 27 जोड़ों का विवाह करवाया जायेगा जिसके लिये पंजीकरण जारी है।आज डिहरी, संडा, किसुनपुर गाँव के विभिन्न टोलों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान में समिति के अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह, सचिव राकेश पाठक, कोषाध्यक्ष जे.पी गुप्ता, मोहित सिंह, मुकेश सिंह, दीपक सिंह, गोलु सिंह, छोटू सिंह आदि साथ थे।