देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

2 Min Read
- विज्ञापन-

कहां पैनिक होने की जरूरत नहीं सतर्क रहें

- Advertisement -
Ad image

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कोरोना को लेकर अद्यतन जानकारी दी उन्होंने बताया कि हाल ही में ओमिक्रॉन परिवार का जे० एन० 1 वेरिएंट कई मामले देश में मिले हैं। बिहार में भी कोरोना के दो ऐसे मामले आए हैं जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है।

उन्होंने बताया कि यह वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं है। कोरोना के पाए गए दोनों मरिज होम आइसोलेशन में है और स्वस्थ हैं।पैनिक होने की जरूरत नहीं सावधान रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग इस नए वेरिएंट के प्रति पूरी तरह सतर्क है और इसके बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल, एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता रखें। सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क एवं जागरूक करें।

अस्पतालों में सभी लोग मास्क का जरूर उपयोग करें। बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, दीपक कुमार, डॉ एस सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page