गया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में शवदाह मशीन से शवों को जलाने की व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित

1 Min Read
- विज्ञापन-

गया।अभिलाषा शर्मा भा. प्र से. नगर आयुक्त गया नगर निगम की अध्यक्षता में स्मशन घाट में नगर निगम द्वारा अधिस्थापित कन्वेंशनल शवदाह मशीन से शवों को जलाने की व्यवस्था की समीक्षा की गई।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता, urjagasifier के प्रतिनिधि एवं गोबर से लकड़ी बनाने वाले कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया गया। गोबर से बनाए गए लकड़ी के शवदाह करने पर वायु एवं जल प्रदूषण नही होता है।

एवं यह जलने में आसान होता है, ये बातें कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया। कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया की गोबर से बनाए गए लकड़ी के बेहतर उपयोग हेतु आप स्मशान घाट के डोमराज एवं ठिकेदार से समन्वय कर एवं प्रचार प्रसार का उपयोग कराएंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सिटी मैनेजर को वहां बनाए गए दुकानों की बंदोबस्ती कराने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए वहां पर एक प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page