श्री राम जन्म भूमि से आयी हुई अक्षत कलश पंहुचा देव, सूर्य मंदिर में वैदिक मन्त्रों से की गई पूजा अर्चना 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।भगवान श्री राम जन्मभूमि से आयी हुई अक्षत कलश क़ो रामभक्तों द्वारा देव सूर्य मंदिर लाया गया।राम भक्तों नें जय श्री राम, जय हनुमान, जय सूर्य नारायण का स्लोगान देते हुए अक्षत कलश क़ो भगवान भाष्कर के समक्ष रख वैदिक मन्त्रों द्वारा पूजा अर्चना की गयी।

- Advertisement -
Ad image

तत्पश्चात बिशम्बर बाबा द्वारा सूर्य मंदिर के प्रांगण में एक बैठक कर अक्षत कलश क़ो सभी मण्डल में वितरण कर भगवान श्री राम के प्रति आगामी पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080 सोमवार (22 जनवरी 2024) अपनें घर में और अपनें सभी नजदीकी मंदिरों में जाकर ढ़ोल नगाड़े के साथ पूजा अर्चना करवाने के लिए प्रेरित करने की जानकारी प्रदान किये।

आज के अक्षत कलश के पूजन में राम भक्तों में बिशम्बर बाबा, पप्पू बाबा,प्रदीप बाबा, सचिव विश्वजीत रॉय,रवि शंकर पाण्डेय,दीपक गुप्ता, मुकेश सिंह,मनोज कुमार, राजेश कुमार,रौशन कुमार,बिनोद सिंह,उदय सिंह, रणधीर चंद्रवंशी,अमरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह,शिवम् गुप्ता, अशोक वर्मा,शैलेन्द्र शर्मा, चन्दन कुमार एवं अन्य रामभक्तों की उपस्थिति थी।अक्षत कलश क़ो सभी मण्डलों में सफलतापूर्वक वितरण करने के लिए आगामी बैठक 25 दिसंबर क़ो पुनः सूर्य मंदिर प्रांगण में आहूत की गयी है

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page