औरंगाबाद।ओबरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगह से शराब के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसमें जियादिपुर गांव से विनोद सिंह एवं रंजू देवी और ओबरा के सब्जी बाजार से लक्ष्मी चौधरी को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जियादिपुर गांव में शराब की बिक्री की जा रही है।
इसके बाद उक्त जगह पर छापेमारी की गई तो रॉयल ब्लू के 180 एम एल के तीन बोतल एवं बंटी बबली चार पीस के साथ बिनोद सिंह के घर से बरामद किया है। इस गांव में रंजू देवी के घर से बंटी बबली कंपनी के 200 एम एल के नौ पीस देशी शराब बरामद किया है।
वही ओबरा के सब्जी मंडी के पास साइकिल पर रखकर शराब बेच रहे कागजी मोहल्ला के लक्ष्मी चौधरी को टनाका कंपनी के छह पीस के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी को थाने लाते हुए अवैध शराब बिक्री करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।