एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के सदस्यों ने मनाया विजय दिवस

2 Min Read
- विज्ञापन-

शहीद शिव शंकर गुप्ता के स्मारक पर कैंडल जलाकर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा विजय दिवस के अवसर पर शहीद शिव शंकर गुप्ता स्मारक के उपर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए लोगों ने कैंडल जलाकर शहीदों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि लोगो ने अर्पित की। भारत माता की जय भारतीय सेना अमर रहे उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा।

वही इस मौके पर सगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने कहां की 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य को सलाम करने का दिन है। पूरे देश में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए थे। भारत ने पाकिस्तान पर जीत का जश्न मानाया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासी के मन को उमंग से भर देती है। विजय दिवस वीरता और शौर्य की मिसाल है। 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिकों ने बड़े पैमाने पर कुर्बानियां दीं।

करीब 3900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे जबकि 9851 घायल हो गए थे। 16 दिसंबर का दिन देश के जवानों की वीरता, शौर्य, अदम्य साहस और कुर्बानी की कहानी को बयां करती है। यह युद्ध कथा आज भी हमारे देश के लोगों को अपने देश के प्रति प्रेम भावना से जुड़ती है, देश के प्रति वीर गति को प्राप्त हुए वीर सपूतों की कहानी हम युवाओं को देश रक्षा के प्रति प्रेरित करता है, देश प्रेम भावना से बढ़कर हम सबके लिए कुछ भी नहीं है।

इस मौके पर जिला सचिव सुमित कुमार सिंह, जिला जांच सचिव रणवीर सिंह, डिस्टिक ऑफीसर ओम प्रकाश, जिला युवा सचिव अनिल कुमार, पिंटू गुप्ता, अजीत कुमार अन्य कई लोग मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page