औरंगाबाद: पैरालिसिस की बीमारी से जूझ रहे शुक्रवार को एक 57 वर्षीय होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. मृतक जवान की पहचान नवीनगर प्रखंड के बडेंम ओपी थाना क्षेत्र के ससना गांव निवासी रघुवंश राम के रूप में हुई है. शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक जवान का पुत्र विकास ने बताया कि उसके पिता शहर के एसपी कोठी में डयूटी पर तैनात थे.
24 नवंबर को ड्यूटी के दौरान ही उन्हें पैरालिसिस की समस्या हुई. इसके बाद स्थानीय जवानों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन इलाज के लिए मदनपुर के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया. कुछ दिन तक रोहतास जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज चला. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज हेतु जवान को बीएचयू बनारस लेकर चले गए.
वाराणसी से इलाज के बाद बीमारी से संबंधित जांच देकर घर चले आए. शुक्रवार को इलाज व जांच रिपोर्ट के लिए बीएचयू बनारस जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में जवान की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नगर थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. पता चला कि मृतक होमगार्ड जवान के दो बेटे व चार बेटियां हैं.