अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस 2023 के अवसर पर लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने हेतु “नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर’ कार्यक्रम का शुभारंभ सभी जिलों में किया गया। इस कार्यक्रम का समापन 20 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
इसके संचालन हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति को गठित करते हुए कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार किया जाएगा। इस समिति में उप विकास आयुक्त, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जीविका एवं महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक, प्रबंधक सामाजिक विकास, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान अनुमोदित 174 प्रखंडों में जीविका द्वारा “जीविका दीदी अधिकार केंद्र” की शुरुआत की जाएगी। जिसके माध्यम से लैंगिक समानता और लिंग आधारित हिंसा को रोकने हेतु जन-जागरूकता किया जाएगा।
इस दौरान सभी प्रखंडों में “सखी वार्ता” कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा। जिसमें जीविका कर्मियों के अलावा सभी ग्राम संगठनों के अध्यक्ष/ सचिव/ कोषाध्यक्ष में से दो सदस्य भाग लेंगे। “सखी वार्ता” कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के कर्मियों के द्वारा लैंगिक समानता, बाल लिंगानुपात एवं बाल विवाह इत्यादि मुद्दों पर संवेदीकरण किया जाएगा।
साथ ही प्रत्येक ग्राम संगठनों एवं संकुल संघों हेतु “चेतना कार्ड” भी दिया जाएगा। जिसके माध्यम से सभी ग्राम संगठनों एवं संकुल संघों द्वारा लिंगानुपात पर मासिक एवं सतत रूप से समीक्षा जीविका परियोजना प्रबंधक एवं जिला परियोजना प्रबंधन महिला एवं बाल विकास निगम के सहयोग से किया जाएगा। जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका समूह के द्वारा अनेक गतिविधियां जैसे; जिला स्तर पर बैठक/कार्यशाला, सभी कार्यालयों में आंतरिक समिति का गठन, लिंगानुपात, मद्ध निषेध, चाइल्ड हेल्पलाइन,पॉश एक्ट इत्यादि पर जागरूकता कार्यक्रम, सोशल मीडिया कैंपेन, प्रखंडों में चलाई जा रही गतिविधियों का साप्ताहिक समीक्षा, लिंग आधारित हिंसा संबंधित शपथ कार्यक्रम, लिंग आधारित हिंसा पर सभी कार्यालय में जागरूकता, केस स्टडी तैयार करना, सखी वार्ता कार्यक्रम का आयोजन, कैंडल नाइट वॉक, मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 10 फिल्मों की फिल्म स्क्रीनिंग, रंगोली प्रतियोगिता, लिंग आधारित हिंसा पर दीवार लेखन एवं प्ला-कार्ड के साथ रैली का आयोजन किया जाएगा।