जमुई में महिला ने एकसाथ तीन बच्चे को जन्म दिया ,देखने के लिए लोगो की लगी भीड़ बना चर्चा का विषय

2 Min Read
- विज्ञापन-

जमुई से सदानंद कुमार 

- Advertisement -
Ad image

मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर का है जहां की महादलित महिला विंदु देवी उम्र लगभग 27 वर्ष 10 साल पहले हुई थी शादी , अभी दो लड़की एक दो साल की और दूसरा एक साल की पहले से है , और आज उक्त महिला ने तीन बच्चीयों को एक साथ जन्म दिया है ।

पुछने पर प्रसूता और उसका परिवार बताता है कि खेती बाड़ी कुछ है नहीं झोपड़ी मडैया में रहते है ईट भठ्ठा , चिमनी , खेत खलिहान में मजदूरी कर परिवार और बच्चो का पेट पालते है , सरकार की योजनाओं का अबतक कोई लाभ नहीं मिला है । न राशन मिलता है न ही किसी प्रकार का कोई कार्ड है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जब महिला से पूछा गया जब मजदूरी कर परिवार का पेट पलता है तो बच्चो का परवरिश कैसे होगा , सरकार तो इतनी विकास योजनाएं चलाती है , जागरूकता फैलाने के भरपूर प्रयास करती है , बच्चे दो ही अच्छे बेटा हो या बेटी फिर भी।

महिला सकुचाते हुऐ कहती है सरकार की बात सरकार ही जाने , लेकिन आज भी लोगों की आस रहती है परिवार में एक बेटा जरूरी है लेकिन शायद नसीब ही खोटा है उपर वाले को ये मंजूर नहीं तभी तो पांच बेटियां दे दी ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page