कहा जो अपने राज्य में 44 सीटें भी नही जीत पाए वे देश घूमे या दुनिया
जहानाबाद। कभी नीतीश के अति विश्वस्त रहे राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अब उन्हें राजनीतिक औकात बताने लगे है ।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंचे थे उन्होंने नीतीश कुमार पर इस बात को लेकर भी तंज कसा की वे लोकसभा चुनाव में झारखंड और यूपी में प्रचार करने की सोच रहे है।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी को बिहार में नहीं जीता सकता वो भी प्रधान मंत्री बनने का सपना देख रहे है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महज 44 विधान सभा सीटे से अधिक नही पाए । जदयू में मध्य प्रदेश में 10सीटों पर चुनाव लडा था उसमे से 9 उम्मीदवारों को महज 200से250वोट मिले जबकि एक उम्मीदवार 2000 को मिले । जिस व्यक्ति को यही औकात है वे अपने राज्य में 44 सीटें भी नही जीता पाए वे देश घूमे या दुनिया क्या फर्क पड़ जाता है।
सुशील मोदी नेराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तिरुपति मंदिर में पूजा करने से कुछ होने वाला नहीं है आने वाले लोकसभा के चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के सरकार केंद्र में बनेगी। उन्होंने कहा कि लालू जी जो बयान बाजी कर रहे हैं वह अपने बारे में सोचे,आने वाले लोकसभा के चुनाव में जदयू कार्यकर्ता भी भाजपा को वोट करने जा रहे हैं। लालू जी को अपने पार्टी के बारे में सोचना चाहिए।
सुशील मोदी ने इंडिया गठबंधन के नेताओ पर जमकर हमला बोला।कांग्रेस सांसद के पास 200 करोड़ रुपया मिलने पर भ्रष्टाचार की जननी करार दिया।सुशील मोदी ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने पर कार्रवाई को सही ठहराया ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में भी 10 सांसदों की सदस्यता बर्खास्त हुई थी तब कोई हंगामा नही हुआ था। सुशील मोदी केजरीवाल ,मनीष सिसोदिया ,संजय सिंह पर भी शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी है जबकि कांग्रेस मुहब्बत की आड़ में भ्रष्टाचार की दुकान है।