औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को सचिव, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, आकांक्षी जिला योजना, श्री राम कृष्ण खंडेलवाल द्वारा जल शक्ति अभियान एवं आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा हेतु स्थल निरीक्षण किया गया।ओरा पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का स्थल निरीक्षण किया गया एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सचिव द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित सेविका, सहायिका एवं बच्चों से मुलाकात की गई एवं बच्चों के पढ़ाई की गुणवत्ता का आकलन किया गया। साथ ही इस आंगनवाड़ी केंद्र पर बाला पेंटिंग, किचन, शौचालय एवं चापाकल निर्माण इत्यादि का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सचिव द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा देव प्रखंड के राजा जगन्नाथ हाई स्कूल में जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव महोदय द्वारा हाई स्कूल के कमरों में फर्श निर्माण, सीढ़ी का निर्माण, शौचालय निर्माण, शेड निर्माण एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण किया गया।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निरीक्षण के क्रम में सचिव महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधित कनीय अभियंता को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा मदनपुर प्रखंड के पंचायत में अवस्थित जीविका भवन का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। यह जीविका भवन मनरेगा के द्वारा निर्मित की गई है, जिस पर सचिव महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान सचिव महोदय द्वारा मदनपुर प्रखंड के जीविका दीदियों से मुलाकात कर वार्तालाप किया गया।
जीविका दीदी से मुलाकात के क्रम में सचिव महोदय द्वारा इस पंचायत में खराब पड़े नल जल योजना को ठीक करने का निर्देश माननीय मुखिया को दिया गया।इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा मदनपुर प्रखंड के घटराइन पंचायत में अवस्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई(WPU) का निरीक्षण किया गया एवं सचिव महोदय द्वारा इस पंचायत के माननीय मुखिया को डमी की देकर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को हस्तांतरित किया गया।
इस दौरान सचिव महोदय द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के शेड को ठीक कराने का निर्देश दिया गया।इस दौरान जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री, वरीय वैज्ञानिक सह तकनीकी पदाधिकारी जल शक्ति मंत्रालय केंद्रीय भू-जल बोर्ड कोलकाता के डॉक्टर इंद्रानील राय, डीडीसी अभयेन्द्र मोहन सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीपीओ आईसीडीएस श्वेता कुमारी, डीपीओ अविनाश कुमार, डीपीओ मनरेगा मनीष कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा गार्गी कुमारी, डीपीएम जीविका पवन कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।