औरंगाबाद: नगर थाना के पठान टोली मध्य विद्यालय के समीप रविवार की देर रात लगभग 9 बजे एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखे कपड़े धू धूकर जल उठे और देखते ही देखते खाक हो गए।आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। अगलगी की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने लगभग एक घंटे तक के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान के सभी कपड़े आग की लपटों में स्वाहा हो गए।
प्रीति गारमेंट नाम की यह दुकान शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी खान इमरोज के घर के नीचे स्थित थी जो उनके छोटे भाई कामरान खान की बताई जा रही है।अगलगी की घटना में 40 से 50 लाख रुपए की सामग्री के जलने का अनुमान है। साथ ही कैश काउंटर में रखे रुपए भी जल जाने की बात बताई जा रही है।लेकिन कितने कैश जले इसकी सूचना नही मिल सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान रात्रि के आठ बजे तक बंद कर दी गई थी लेकिन अचानक दुकान से निकलते धुएं को दुकान के बगल में रह रहे किरायदारों ने देखा और इसकी सूचना दुकान के मालिक और खान इमरोज को दी गई।जबतक लोग आग बुझाने में जुटाते तबतक आग की लपटों पूरी दुकान को अपने आगोश में ले चुकी थी।आस पास के लोग जुटे और आग बुझाने में जुटे लेकिन सफल नहीं हो सके।तब तक दिए गए सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई।लगभग एक घंटे तक के अथक परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया।