सांकेतिक  हड़ताल के बावजूद अगर कोई समाधान नहीं निकला तो विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे,बेल्ट्रॉन डाटा एंट्री कर्मी 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप बेल्ट्रॉन के द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर ने दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का दूसरा दिन संघ के जिला अध्यक्ष आलोक रंजन पाण्डेय की अध्यक्षता में की गई। संघ के अध्यक्ष आलोक रंजन पाण्डेय ने कहा कि हम सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर सरकार को चरणबद्ध एवं संवैधानिक ढंग से सांकेतिक हड़ताल, काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में कार्य करना एवं एक दिवसीय राज्य स्तर pr हड़ताल कर अनुरोध किया गया हैं मेरी एकल और जायज मांग सेवा समायोजन है।

- Advertisement -
Ad image

सेवा समायोजन करने से सरकार के ऊपर अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा और हम सभी का भविष्य कामयाब हो जायेगा। सरकार हमारी सांकेतिक हड़ताल के बावजूद अगर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती है तो हमलोग विवश होकर प्रदेश संघ के निर्णयानुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल से पूरी तरह जिला परिवहन कार्यालय, सेल टैक्स, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला कोषागार, कृषि विभाग, योजना एवं विकास विभाग, निर्वाचन, राजस्व, आपदा, अंचल एवं प्रखंड स्तरीय सभी ऑनलाइन कार्य बाधित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

संघ के सचिव विजय कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि यदि सरकार हम सभी के भविष्य के बारे में नहीं सोचा तो हम सभी एकजुट होकर आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को बहिष्कार एवं पुरजोर विरोध करेंगे। संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रामजी सिंह, दशरथ प्रसाद, जिबोध कुमार बर्मा, संजय कुमार, शंकर ठाकुर सुशील कुमार, विजय कुमार, ब्रह्मानंद विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार यादव, अनुराग कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव रंजन, खुशबू तिवारी, नीलू कुमारी, कविता कुमारी, रेणु कुमारी आदि अन्य डाटा इंट्री ऑपरेटर मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page