कुमार रंजीत
औरंगाबाद। गोह पुलिस ने शेखपुरा गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पुनपुन नदी घाट से अवैध बालू का कारोबार किए जाने की सूचना मिली।
इसके बाद पुलिस ने पुनपुन नदी घाट पर छापेमारी किया तो पता चला कि बालू लादकर चालक जा रहा है। पुलिस ने पीछा करते हुए शेखपुरा गांव के पास से बालू लदे ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 26 GB 2777 को जब्त कर लिया गया।
जबकि चालक मौके से फरार हो गया। इस सबंध में सोमवार को ट्रैक्टर चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।