नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे की बुराई और उसके परिणामों को दर्शाया लोगों को बताया नशा स्वास्थ्य के लिए घातक है
राजेश मिश्रा
गया, 26 नवंबर 2023, नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर, जीविका दीदियों ने विभिन्न माध्यमों से जागरूकता फैलते हुए लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जगह-जगह रैली निकली। उन्होंने हाथों में फेक्स, बैनर एवं तकतयों लिए नशा मुक्ति बिहार के नारे लगाए।
जीविका सवयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल संघों के माध्यम से जीविका दीदियों ने मधनिषेध जागरूकता अभियान चलाया। रैलियों के अतिरिक्त – जगह -जगह प्रभात फेरी निकाली गई, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर लोगों को नशे दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
उन्होंने लोगों को नशे के नुकसानों और उससे बचने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे की बुराई और उसके परिणामों को दर्शाया। जीविका दीदियों ने अपने गांवों से निकटवर्ती बाजारों और शहरों तक रैली और प्रदर्शन करते हुए नशा मुक्ति का संदेश फैलाया। उन्होंने नशे के खिलाफ बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स और पंख्तियां लिए नशा छोड़ने की अपील की।
उन्होंने सीसी बोतल तोड़ दो, दारू पीना छोड़ दो, देश बचना है, नशे को बंद करना है आदि नारे लगाए । जीविका सामुदायिक संगठनों के माध्यम से पुरे जिले ने मधनिषेध अभियान चलाया गया। जगह -जगह लोगों को नशे से दूर रहने का संकलप भी कराया। जीविका दीदियों ने दिखाया है कि नशा मुक्ति एक सामूहिक प्रयास है जिसमें हर व्यक्ति का योगदान जरूरी है। जीविका दीदियां बिहार में समय-समय पर विभन्न प्रकार से लोगों के बीच जगरूकता फैलाने का कार्य करती रही हैं।