औरंगाबाद।जिले के लालकुमारी बाल-युवा उत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रसिद्ध कोचिंग हरिओम कॉमर्स के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपनी पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए छठ-पूजा के पश्चात सुन्दरगंज पवई छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया गया।
जैसा कि विदित हो कि हरिओम कॉमर्स एक शैक्षणिक संस्थान है जो लालकुमारी बाल-युवा उत्थान के अन्तर्गत अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन के साथ साथ अपने विद्यार्थियों को सामाजिक एवं राष्ट्रीय गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रबोधन करता आया है एवं समय समय पर वंचित बस्तियों में सेवा कार्य,मेधा सह निर्धन छात्रों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना,स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कराता आया है।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों एवं युवा-युवतियों में अपने श्रेष्ठ जनों, माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति आदरपूर्ण लगाव तथा समाज,देश,प्रकृति,पर्यावरण के प्रति संवेदना में आ रही गिरावट एवं उनमें तेजी से पनप रही उच्छऋंखलता को रोकने के लिए माता-पिता,परिवार एवं सभी सरकारी एवं गैरसरकारी शैक्षणिक संस्थानों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आज के युवा-युवतियों में जागरूकता लाने के लिए उनका समुचित एवं प्रभावशाली प्रबोधन सुनिश्चित करना चाहिए।
लालकुमारी फाउंडेशन के संचालक मंडल के सदस्य प्रो बहादुर भीम कुमार सिंह ने कहा विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान लेने के साथ साथ समाज मे आउटरीच प्रोग्राम में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए।
हरिओम कॉमर्स की मेंटॉर रानी कुमारी सिंह ने कहा कि आज वर्तमान समय में सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी समय की माँग है जिसे हरिओम कॉमर्स भलीभाँति विद्यार्थियों में संचार करने का कार्य करते आ रहा है।
घाट पर उपस्थित पवई गाँव के निवासी राम प्रसाद साव ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ये बहुत ही सराहनीय कार्य है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।उन्होंने आगे इस प्रकार के किसी भी कार्यक्रम में संस्थान को सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की सारी व्यवस्था संस्थान के प्रबंधक सत्यम राठौड़ ने किया।
इस अभियान में शिवानी पाण्डेय, पीयूष कुमार वैद्य, रवि पाठक, यशवर्धन, रौनक, साहिल, नित्यम, मोहित सिंह, मोहित मिश्रा, सौरभ, हर्ष, अंशु इत्यादि ने भाग लिया।