औरंगाबाद: ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी। दरअसल यह घटना बुधवार की रात गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन की है। जहां ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से ट्रेन अपने चपेट में ले लिया। मृतक वृद्ध की पहचान सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खैरा बिंद पंचायत अंतर्गत लखनी खाप गांव निवासी 70 वर्षीय गुप्तेश्वर सिंह के रूप में हुई है।
ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसला: बुधवार की रात 10:00 बजे सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि वे किसी निजी कार्य से कहीं बाहर जा रहे थे। ट्रेन पकड़ने के लिए वे अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पोल संख्या 538/2 के पास ट्रेन पर चढ़ने के दौरान इनका पैर फिसल गया। जिसके कारण वे अनियंत्रित हो गए तभी ट्रेन चल पड़ी और अपने चपेटे में ले ली। वहीं इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे यात्रियों की बीच भगदड़ मच गया।
परिजनों की चीत्कार से गुंजा स्टेशन परिसर: जिसके बाद इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गयी। जिसके बाद रेलवे पुलिस इस घटना की सूचना मृतक वृद्ध के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पहंचे और चीत्कार मार रोने लगे। इसके बाद रेलवे पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल: बताया जाता है कि मृतक वृद्ध घर पर ही रहकर अपना कामकाज देखते थे। उनका एक बेटा गुजरात के सिलवासा में इलाहाबाद बैंक का मैनेजर है। लेकिन बुधवार को यह कहा जा रहे थे यह जानकारी किसी को नही है। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।