औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के पचार पहाड़ पर बुधवार को राम भक्तो द्वारा चैत्र शुल्क प्रतिपदा एवं नव रात्रि शुरुआत को लेकर को लेकर पचार पहाड़ के उच्च शिखर पर महावीरी ध्वजा लगाया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि कई वर्षों से पचार पहाड़ पर महावीरी ध्वज हमलोग लगाते आ रहे हैं।
शिखर पर पहुंचकर लगाया महावीरी ध्वज: बताते चले कि काफी अधिक संख्या में राम भक्त एवं पचार गांव के ग्रामीणों के सहयोग से पचार के शिखर पर पहुंचकर महावीरी ध्वज लगाया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार साव, डीके सूरज, मनोज कुमार मधुकर, संतोष गुप्ता, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, हार्दिक सिंह राजपूत, प्रमोद कुमार, बल गोविंद, रोहन कुमार, गौरव कुमार, नीरज कुमार, किशु गुप्ता, धनंजय कुमार यादव, संदीप कुमार रहे।