जमुई। बिहार में बालू माफियाओं का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। उनके द्वारा खूनी खेल को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है और उसकी जड़ में पुलिसकर्मी आ रहे है और उन्हें मौत का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह पूर्व बालू माफियाओं ने औरंगाबाद के नबीनगर माधे रोड में एक चौकीदार को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई। उसी अंदाज में जमुई में भी एक हृदयविदारक घटना घटी जहां माफियाओं ने एक अपर थानाध्यक्ष को कुचलकर मैं के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गरही थाना अंतर्गत चनरवर पूल के पास गरही के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन एवं होम गार्ड जवान राजेश कुमार शाह को बालू तस्कर ट्रैक्टर चालक ने कुचल दिया। इस हादसे के बाद दोनो का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। मगर अपर थानाध्यक्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि इस घटना के पूर्व भी माफियाओं के द्वारा बिहार के अन्य जिलों में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया जा चुका है।मगर पुलिसिया कारवाई होने के बावजूद उनके हौसले बुलंद है।