औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ पर सड़क हादसे में दादी पोती घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। हादसे में घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा मुहल्ला निवासी सुमित्रा देवी व संजय शर्मा के 7 वर्षीय पुत्री बिट्टू कुमार के रूप में कि गयी है।
शोक सभा मे शामिल होने जाते समय घटी घटना: प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध महिला का मायका मदनपुर थाना क्षेत्र के खुटिदिह गांव के पड़ता है। जहां इनके भाई का कैंसर से मौत हो गया। भाई की मौत के बाद शोकसभा में शामिल होने के लिए अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर पोती के साथ मायके जा रही थी। लेकिन जैसे ही ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंची की अचानक पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार बाइक सवार में टक्कर मार दिया जिसके कारण दादी पोती सड़क हादसे का शिकार हो गयी।
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद नागरिकों व परिजनों के मदद से आनन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। लेकिन वृद्ध महिला के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल पूरी तरह से ठीक होने तक महिला सदर अस्पताल में ही इलाजरत रहेगी।