औरंगाबाद: बिहार उद्यमी संघ पटना के द्वारा आयोजित 10वीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में ज्ञान भवन पटना में आयोजित किया गया। जिसमे औरंगाबाद जिले के देवहरा गांव के धनेश प्रजापति व सुनीता देवी के पुत्र विनीत कुमार को युवा उद्यमी के तौर पर युवाओं के बीच में काम करने स्टार्टअप और उद्यमी के बारे में जानकारी देने के लिए और साथ में उनके साथ काम करने के लिए बिहार सरकार के बिल्डिंग कंट्रक्शन मिनिस्टर आलोक चौधरी, रेवेन्यू मिनिस्टर आलोक मेहता जी, सीनियर एडवाइजर नीति आयोग, सीनियर इकोनॉमिक्स वर्ल्ड बैंक के द्वारा विनीत को बिहार चेंजमेकर अवार्ड 2023 से नवाजा गया।
बिहार के युवाओं में परिवर्तन लाना चाहते है विनीत: बताते चले कि विनीत स्कूल और कॉलेज में जाकर वहा के युवा के साथ मिल कर काम कर रहे है। विनीत बिहार में एक चेंज लाने का प्रयास कर रहे है। जो उद्यमी के छेत्र में युवा को जोड़ना और उन्हे स्टार्टअप के जानकारी के साथ हर तरह का सुविधा दिलाना है। जिसे बिहार में एक स्टार्टअप रिवोल्यूशन लाया जा सके और जो लोग नौकरी के लिए डिपेंडेंट है उनको अपना खुद का कुछ नया शुरुआत करने में मदद करते है। बता दें कि विनीत के कई अविष्कार और उनके द्वारा किए गए कार्य को भी बिहार सरकार द्वारा सराहा गया। जिसमे विनीत जो प्लास्टिक से फ्यूल बनने का है और विनीत का जो इको फ्रेंडली प्रोडक्ट का जो स्टार्टअप है उसके बारे में भी चर्चा किया गया।
विनीत ने बनाया युवा टीम, कर रहा बेहतर कार्य: बता दे विनीत खुद 3 कंपनी को रजिस्टर कर चुके है। सारे कंपनी इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाती है और वेस्ट से वेल्थ के ऊपर काम करती है। विनीत को इसे पहले भी देश व विदेश से कई पुष्कार मिल चुका है। जिसमे स्वच्छता सारथी पुष्कार भी है जो भारत सरकार द्वारा दिया गया था। विनीत ने उद्यमी के क्षेत्र में और भी कई काम किए है। जिसको देखते हुए विनीत को बिहार सरकार द्वारा बिहार चेंजमेकर अवार्ड 2023 से नवाजा गया। विनीत ने इसके लिए युवा का टीम बनाया है और साथ में काम कर रहे है। जिसमे विनीत, अभिषेक, मनीष बिभु, अमन, सुभम आदि बच्चे को जोड़ कर बनाए है और बिहार में स्टार्टअप को लेके युवाओं के बीच में काम कर रहे है।