जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मनाया गया लीगल सर्विस डे 

1 Min Read
- विज्ञापन-

                       राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सभागर कक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लीगल सर्विस डे मनाया गया।अध्यक्ष महोदय ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को सहायता, समर्थन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था।

इस दिन को विधिक सेवा के तहत प्राधिकरण अधिनियम और वादकारियों के अधिकार को विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराने के लिए मनाया जाता है।जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि विधिक सेवा प्राप्त करने के हकदार व्यक्ति सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने जिले के जरूरतमन्द तबकों के विकास, जरूरत और न्याय के लिए विधिक सेवा के माध्यम से आवश्यक पहल करने की जानकारी भी साझा की।इस मौके पर सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के अतिरिक्त नवनियुक्त लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल के चीफ मुकेश चन्द्र सिन्हा, डिप्टी चीफ कृष्ण कुमार पाठक, नीरज अखौरी एवम असिस्टेंट शिवांगी एवम सौरव कुमार मौजूद थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page