राजेश मिश्रा
गया। जिले में गुरुवार को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के 36 सहायक अनुभाग अधिकारीयों को बिपार्ड के माध्यम से 04 से 9 नवंबर 2023 के बीच जीविका में एक्सपोज़र कराया गया। एक्सपोज़र विजिट के दौरान उन्हें डोभी एवं बोधगया जीविका महिला सामुदायिक संगठनों का भ्रमण कराया गया। उन्होंने विभिन्न बैठकों में भाग ले इनकी कार्य प्रणाली को समझा।
जीविका दीदियों ने बड़े उत्साह से सभी का स्वागत किया एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कृषि, समाज सुधार, जीविकोपार्जन, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य एवं पोषण, रोजगार, आदि विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक संगठनों के माध्यम सेकिय जा रहे प्रयासों के विषय में बताया। दीदियों ने उन्हें उन्होंने विभिन्न उत्पादक समूहों के विषय में बताया। जीविका दीदियों के विषय में जान सभी ने उनकी तारीफ की।
इसी बीच जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट की अध्यक्षता में जीविका जिला कार्यलय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जहाँ उन्हें जीविका द्वारा जिले में चल रही जीविका परियोजना की जानकारी दी गई। जिला परियोजना प्रबंधक ने जीविका की शुरुआत से वर्तमान प्रगति के विषय में बताया। उन्होंने कुछ जीविका दीदियों की सफलता की कहानी भी साझा की।
अधिकारीयों ने जीविका दीदियों द्वारा बोधगया में संचालित पोषक आहार निर्माण इकाई व्हीटामिक्स एवं डोभी में संचालित सोलर उत्पाद इकाई जे- वायर्स का भ्रमण कराया गया। उन्हें गया एवं नालंदा स्थित जीविका दीदी की रसोई में भोजन कराया गया उन्होंने इसकी खूब तारीफ की। साथ ही गया एवं नालंदा स्थित कुछ सस्कृति विरासत का भ्रमण किया। प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार एवं बिपार्ड के अभिषेक ने सहायक अनुभाग अधिकारीयों के साथ भ्रमण में भाग लिया ।
आज बौधगया में नीरा के उप्तादों को दिखाया गया। उन्होंने प्राकृतिक पेय नीरा का आनंद लिया एवं नीरा से बानी मिठाइयों को खाकर इसकी तारीफ की। इसके बाद गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी सहकारी समिति में जीविका दीदियों एवं विभिन्न बैको के शखा प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजना किया गया। उन्हें यहाँ प्रबंधकों द्वारा जीविका से जुड़ी विभिन्न जानकारी दी गई।
दोमुहान स्थित दक्षिण बिहार ग्रमीण बैंक शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार ने जीविका महिला संगठनों के खतों की जानकारी देते हुए कहा इनके बारे में जितनी तारीफ करें कम है। जीविका दीदियों द्वारा ऋण वापसी की दर बहुत अच्छी है। ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों विकास में इनकी अहम भूमिका है। इस मौके टी एल सी की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, प्रबंधक शूक्ष्म वित्त ब्रजेश कुमार, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी जय राम, प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार, युवा पेशेवर मोनिका कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। इसी के साथ आज एक्सपोज़र विजिट समाप्त हुआ।